कोमाखान, महासमुंद। जिले के पटपरपाली गांव में पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास कर लिया। युवक ने बागबाहरा-खरियार रोड हाईवे किनारे स्थित कपड़ा दुकान के पीछे रखे पैरावट में आग लगाकर खुद को झुलसाने की कोशिश की। घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोहन साहू (36 वर्ष), पिता दशरथ साहू, निवासी पटपरपाली, बुधवार सुबह मानसिक तनाव में पैरावट में आग लगाकर कूद पड़ा। उसे 50% से अधिक जलन हुई है। परिजनों ने तत्काल डायल 112 की मदद से उसे बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल महासमुंद रेफर कर दिया गया।
सोहन एक पैर से विकलांग है और लंबे समय से अपने परिवार — विशेषकर भाई और माता-पिता — से जमीन बंटवारे व घर निर्माण को लेकर विवाद में था। ग्रामीणों के अनुसार, घटना से एक दिन पहले गांव में दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए बैठक रखी गई थी, जो असफल रही। उसी शाम पिता-पुत्र में मारपीट भी हुई थी। कोमाखान पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
समाज को संदेश:
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पारिवारिक विवाद जब समय रहते नहीं सुलझाए जाते, तो वे मानसिक तनाव और आत्मघाती कदम तक ले जा सकते हैं। समाज और प्रशासन को मिलकर ऐसे परिवारों के लिए परामर्श सेवाएं और सामुदायिक समाधान तंत्र विकसित करने की आवश्यकता है।