महासमुंद। जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे-353 पर साराडीह मोड़ के पास शनिवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में महासमुंद जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेंद्र चंद्राकर (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
विधायक बोले – “यह सामान्य एक्सीडेंट नहीं, साजिश है”
घटना के बाद स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने दावा किया कि मृतक की अमन अग्रवाल से पुरानी रंजिश थी और पूरी घटना एक सोची-समझी रणनीति के तहत की गई है। विधायक ने कहा, “यह सामान्य एक्सीडेंट नहीं है, इसकी निष्पक्ष जांच होगी।”
ग्रामीणों में आक्रोश, हाईवे पर चक्काजाम
एक ही गांव के दो लोगों की मौत से बेलसोंड़ा गांव में मातम पसरा है। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और नेशनल हाईवे-353 पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह एक साजिश के तहत किया गया हादसा है, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो मौतों से गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे।
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा — इस घटना की निष्पक्ष जांच होगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।”हमसे जुड़े
https://www.facebook.com/webmorcha






















