महासमुंद, उड़नदस्ता टीम की जीप आग में जलकर स्वाहा, शराब की अवैध बिक्री सर्चिंग में टीम गई हुई थी

महासमुंद, उड़नदस्ता टीम की जीप आग में जलकर स्वाहा

महासमुंद। शराब की अवैध भंडारण और बिक्री की सूचना पर चुनावी उड़नदस्ता की टीम सराईपाली क्षेत्र के परसापाली पहुंची थी. टीम के सदस्य निरीक्षण के लिए गाड़ी छोड़कर जंगल में गए, वापस लौटने पर पाया कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. बलौदा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बलौदा थाना क्षेत्र के पलसापाली के जंगल में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर राजस्व, आबकारी व एसएसटी की संयुक्त टीम कार्यवाही के लिए गई थी. गाड़ी को सड़क पर छोड़कर टीम के सदस्य जंगल की ओर रवाना हुए, जहां घटना से शराब बनाए जाने के सामानों के साथ लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का शराब और महुआ जब्त किया.

इधर टीम के सदस्य शराब बनाने के सामान और शराब को नष्ट करने में जुटे हुए थे, उधर दूसरी ओर सड़क पर खड़ी उड़नदस्ते की गाड़ी CG 02 7435 को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. कार्रवाई कर टीम के सदस्यों के वापस लौटते तक उनकी गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना की सूचना पर SDM, तहसीलदार और Police मौके पर पहुंच गए हैं.

मंदिर परिसर में घुसे तीन भालु, लोहे के दरवाजे के भीतर मौजूद पंडित और बैगा थर-थर कांपे!

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

उड़नदस्ता टीम की जीप आग में जलकर स्वाहामहासमुंद
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

उड़नदस्ता टीम की जीप आग में जलकर स्वाहामहासमुंद
Edit Template