महासमुंद। जिले के सिंघोडा थाना अंतर्गत ग्राम रक्सा में ग्रामीणों ने 112 वाहन पर हमला कर दिए। इस हमले में पुलिसकर्मी को चोट भी आई, किसी तरह ग्रामीणों से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पढ़िए पुलिस FIR
FIR में आरक्षक संजय यादव ने ने बताया कि सिंघोडा लायन 01 में 112 वाहन क्रमांक सीजी 03 7065 में कार्यरत हूं। दिनांक 01.05.23 के 21 बजे से सुबह 06 बजे तक अपने ड्युटी में तैनात था। लगभग 21:44 बजे C-4 से इवेंट आया कि ग्राम रक्सा में नारायण प्रसाद पटेल के घर पथराव हो रहा है तब 112 वाहन चालक क्रमांक 518 सुरज बरिहा एवं आरक्षक क्रमांक 672 गिरीश भोई के साथ ग्राम रक्सा गये ग्राम रक्सा के गली पास पहुंचे थे।
Surya Gochar: कर्क, सिंह, कन्या, धनु और मकर का किस्मत सूर्य की तरह चमकेगा
लाठी, ठंडे पत्थर से हमला
कि वाहन का लाईट देखकर ग्राम रक्सा के अज्ञात 8 व 10 महिला पुरूषो द्वारा लाठी डंडा लेकर हमारे तरफ मारने पीटने के लिये दौडे तब चालक भीड को देखकर गाडी को पीछे करने लगा उसी समय भीड द्वारा दूर से ही 112 वाहन पर पथराव करने लगे एवं पास आकर लाठी डंडे एवं पत्थर मारकर सामने का शीशा को तोडकर क्षतिग्रस्त कर नुकासान पहुंचाये है। तब हम लोग गाडी से उतर कर समझाने लगे तो वे लोग हमारे ऊपर लाठी डंडे व पत्थर से हमला कर दिये तब हम लोग किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भाग आये। मारपीट करने से मेरे दाहिने कंधा, बांये गाल , पीठ में चोट लगा है तथा आरक्षक क्रमांक 672 गिरीश भोई और वाहन चालक क्रमांक 518 सुरज बरिहा को भी चोट लगा है।