महासमुंद। जिले के वार्ड नंबर 3, राम वाटीका में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिथौरा के ग्राम छिंदौली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में वर्ग-2 शिक्षक के पद पर पदस्थ 37 वर्षीय दिनेश साहू ने अपनी पत्नी के सामने वीडियो कॉल पर ही फांसी लगाकर जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। दिनेश साहू की पत्नी चंदेश्वरी साहू किसी मीटिंग के सिलसिले में मुंबई गई हुई थीं और परफेक्ट हर्बल लाइफ कंपनी में कार्यरत हैं। देर रात दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हो रही थी, तभी किसी बात पर विवाद बढ़ गया। इस दौरान उनके कमरे में दो छोटी बच्चियां सो रही थीं।
गुस्से में आकर दिनेश साहू ने कमरे में मौजूद सीलिंग फैन पर फंदा लगाकर जान दे दी। यह दर्दनाक दृश्य उनकी पत्नी वीडियो कॉल पर देख रही थीं। घटना के बाद पत्नी ने तुरंत किरायेदार को फोन कर जानकारी दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
फिलहाल महासमुंद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर उसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फोन की जांच के बाद ही आत्महत्या के असली कारण का पता चल पाएगा।

















