होम

महासमुंद, आपका वोट स्ट्रांग रूम में सील, अब इस दिन खुलेगा भाग्य का पिटारा

webmorcha

महासमुंद 18 नवम्बर 2023/  शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। शाम से ही मतदान दलों की वापसी शुरू हो गयी थी। देर रात तक मतदान सामग्री जमा करने की कार्रवाई की गई। मशीनों को विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में सील किये जाने के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विवेक एल भीमनवार, जफर मलिक, पुलिस प्रेक्षक कृष्ण कुमार ने कलेक्टर प्रभात मलिक, सभी आर ओ और राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। साथ ही बैठक लेकर पूरे मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की गई। बैठक में विधानसभा वार समीक्षा और राजनीतिक दलों की सहमति के पश्चात उनके समक्ष ही स्ट्रांग रूम सीलिंग की कार्रवाई की गई। स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा रहेगी।

TS बाबा का बड़ा बयान, अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करते रहूंगा

03 दिसबंर को होगा मतगणना

जिले के महासमुंद, खल्लारी, बसना एवं सराईपाली में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण सपंन्न हो चुका है। इसमें चार भाग्यशाली लोगों का भाग्य AVM में मौजूद है। 03 दिसबंर को मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights