होम

“महतारी वंदन योजना” छत्तीसगढ़ में हजारों महिलाएं असमंजस में, कर्मचारी के पास कोई विकल्प नहीं!

webmorcha.com

छत्तीसगढ़। प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त करने शानदार योजना लेकर आई है। वर्तमान समय में महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया है, इसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। लेकिन, वर्तमान में जो समस्या कर्मचारियों के पास है उससे हजारों बेसाहरा महिलाएं अपात्र हो जाएंगी।

वर्तमान में ऐसे भरें जा रहे आवेदन

विवाहित, परित्यक्ता, विधवा, तलाकशुदा का आवेदन आसानी से पूरा किया जा रहा है। इसमें बढ़चढ़कर महिलाएं हिस्सा लेकर आवेदन कर रही हैं। प्रदेश के कई ग्राम पंचायतों में 70 फीसदी महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत कर दी हैं।

इन महिलाओं को हो रही असमंजस

ऐसे महिला जिनका शादी (विवाह ) ही नहीं हो पाई। ऐसे महिलाओं को अपना प्रमाण देने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन भरने और जमा करने के काम में जुटे कर्मचारियों का कहना है, कि जिन महिलाओं का विवाह ही नहीं हो पाई उनके लिए कोई कॉलम नहीं है, जबकि हर ग्राम पंचायत में पांच से सात ऐसे महिलाएं हैं जिनका किसी कारण शादी ही नहीं हो पाई। खासकर ऐसे महिलाएं बेसहारा होने के साथ अति गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ के 27 जिले में 11664 पंचायतें हैं। ऐसे में हर गांव में 5 से 7 महिलाएं ऐसे हैं जिनका विवाह ही नही हो पाई, ऐसे स्थिति में संख्या हजारों में है। जल्द ही इस पर संसोधन नहीं कि गई तो इस जनकल्याणकारी योजना से हजारों महिलाएं अपात्र हो जाएंगी।

webmorcha.com
Mahtari Vandan Yojana

इस योजना का मकसद महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन बनाने की दिशा में यह सार्थक पहल किया जा रहा है।

20 हजार लगा गांव में रोजाना कमाएं 3 हजार रुपए, कुछ ही समय में बनें लखपति

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...