नई दिल्ली: नए साल से Train में सफर करने वाले यात्रियों को बड़े चेंज देखने को मिलेंगे.Indian रेलवे साइड लोअर बर्थ (Side lower birth) में बड़ा बदलाव करने जा रही है.
बता दें 1 जनवरी 2021 से शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस की लोअर बर्थ में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रेलवे की ओर से इस Train में नए LHB कोच (LHB Coach) लगा दिए जाएंगे.
इन कोच के लगने के बाद यात्रियों के लिए सफर करना और भी आरामदायक हो जाएगा. कोच जर्मन company लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक के सहयोग से बनाए गए हैं.
कहां से कहां तक चलती है ये Train
आपको बता दें ये Train भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के बीच में चलाई जाती है. इस एक्सप्रेस को 1 जनवरी से नए एलएचबी कोच के साथ चलाया जाएगा.
आपको बता दें ये Train भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के बीच में चलाई जाती है. इस एक्सप्रेस को 1 जनवरी से नए एलएचबी कोच के साथ चलाया जाएगा.
Gold Price Today: 50 हजार के नीचे आया 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज के रेट
बता दें इस Train के लिए 45 कोच दिए गए हैं, जिसमें से हर रैक में 22 कोच लगाएं जाएंगे. ये कोच ज्यादा सुविधाजनक होंगे. इसके साथ ही इन कोच में बैठकर सफर करने का यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा. अगर आप बैठकर सफर करना चाहते हैं तो गद्दीदार स्लाइडिंग बर्थ को हटा सकेंगे.
अभी तक लगे थे ICF कोच