महासमुंद। जिले में एक और बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह में चोरों ने उस समय धावा बोला जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने रायपुर गया हुआ था। मौका पाते ही चोर घर से करीब 25 लाख रुपए नगद और लगभग एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
सूना घर देखकर चोरी, गांव में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, ग्राम बल्दीडीह निवासी योगेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच पहले से नजर रख रहे चोरों ने घर में सेंध लगा दी और अलमारी से बड़ी मात्रा में नगदी और जेवरात पार कर दिए।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस-फोरेंसिक की टीम मौके पर, जांच तेज
घटना की खबर मिलते ही
सायबर सेल,
सांकरा थाना पुलिस,
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट,
फोरेंसिक टीम,
डॉग स्क्वाड
मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूरे घर की बारीकी से जांच की और आसपास लगाई गई सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार – पुलिस
महासमुंद की एडिशनल एसपी प्रतिभा तिवारी ने बताया कि घटना स्थल से महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। तकनीकी जांच और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।
उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








