महासमुंद. दसवी की परीक्षा में मंजू यादव पिता बसंत यादव ग्राम बरोंडाबजार ने 95.05% अंक प्राप्त कर यादव समाज एवं महासमुंद जिले को गौरवान्वित किया। समाज के लोगों ने कहा गौरव की बात है कि लगातार शिक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता आई है, शिक्षा में लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जिसके कारण आज मेहनत करने वाले बच्चे अच्छे अंक हासिल कर समाज को गौरन्वित कर रहे हैं, ऐसे बच्चे हमारे लिए गर्व है।
समाज के पदाधिकारी बच्चे के घर पहुंचे
- यादव समाज के पदाधिकारियों मंजू के घर जाकर सम्मान किया एवं उनके आगे की पढाई के लिए 10 हजार रुपए देने की घोषणा किया। जिसमें से 5 हजार रुपए समाज की ओर से तथा 5 हजार रुपए रामआसरे यादव की ओर से दी गई।
- गरीब परिवार लेकिन होनहार बतादें कि मंजू का पिता बसंत यादव हमाली का कार्य करते हैं
- मंजू से मिलने पहुंचे इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेशध्यक्ष यादव समाज जगनीक यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष यादव समाज रामआसरे यादव, जिलाध्यक्ष यादव महासभा राजू यादव, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति जीवन यादव,
- ब्लाक अध्यक्ष यादव महासभा सोहन लाल यादव, शहर अध्यक्ष यादव महासभा सतीश यादव, उपसरपंच उमरदा जनक यादव के अलावा रूपेश यादव, मनोहर यादव, हेमलाल यादव, पुनु यादव, पंडा यादव सहित समाज के लोग मौजूद थे।