Homeमहासमुन्दअजीत जोगी के जन्मदिन पर खुशी मनाने पहुंचे महासमुंद के कई दिग्गज

अजीत जोगी के जन्मदिन पर खुशी मनाने पहुंचे महासमुंद के कई दिग्गज

छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने अपील

महासमुन्द । 29 अप्रेल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जन्म दिन साईंस कालेज मैदान में मनाई गई। रायपुर में मिशन 72 के आगाज का बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे प्रदेश के जनता कांग्रेस जन सैलाब की उपस्थिति में बड़े हर्ष के साथ मनाया गया।  जोगी जी साईंस कालेज में संबोधित करते हुए छत्तीसगढिय़ों की सरकार बनाने का आव्हान किया।  

यहां पढ़िए http://क्या खल्लारी से अमृता को मिलेगी टिकट

  • महासमुन्द विधानसभा से जिला अध्यक्ष शेख छोटे मियां, भागीरथी चंद्राकर, रमेश साहू, सुनील शर्मा, धीरज सरफराज, हीरा बंजारे, खिलावन ध्रुव, दीपक सिन्हा, सम्पत पटेल, हेमंत साहू, विष्णु चंद्राकर, कुंजू रात्रे, राजू मन्नाडे जोगी के बर्थडे में पहुंचे थे।

मंचस्थ हुए अतिथि : 

 यहां यह भी पढ़िए http://पढ़िए पुलिस और आरोपियों का दोस्ताना

  • साईंस कालेज मैदान में सभा मंच पर टोमन सिंह कागजी, अनीश राजवानी, नीरज परोहा, बबलू हरपाल, परवेज सिद्दकी, सूरज नायक, अमितसाहू, मधुकर राव अंबिलकर, जितेन्द्र गिरि, शेख शम्मी, अरिश अनवर, मयंक जायसवाल, त्रिलोक प्रताप सिंग, सगनजोत सिंग, विक्की साहू, रेखराज पटेल, हरिशंकर साहू, योगेश नेगी, वैभव कुमार, उत्तम साहू, संजय यादव, लीलाधर जोशी, महेन्द्र ओगरे, शत्रुघन चेलक मौजूद थे। उक्त जानकारी शहर महामंत्री व जिला मीडिया प्रभारी अनिश राजवानी ने दी ।

यहां पर पढ़िए http://जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

यहां पढ़िए http://14 किमी पैदल चलकर किया घेराव

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: