यहां आधी कीमत पर मिल रहे हैं lPhone समेत कई स्मार्टफोन!

iphone 14 और आईफोन 14 प्लस का नया कलर वेरिएंट भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। वहीं, अब इन दोनों Models का नया कलर येलो खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में पीले रंग में iphone14 और आईफोन 14 प्लस की बिक्री शुरू कर दी गई है।

इससे पहले Phone प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध था। आइए जानते हैं कि आप Offers के तहत कितने रुपये तक की छूट में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को पीले कलर के Option में खरीद सकेंगे।

Yellow iPhone 14 and iPhone 14 Plus Flipkart Sale

  • फ्लिपकार्ट पर APPLE iPhone 14 (Yellow, 128 GB) को सस्ते में बेचा जा रहा है।
  • इसकी असल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन 72,999 रुपये में फोन को बेचा जा रहा है।
  • इसकी कीमत पर 8% छूट मिल रही है।
  • APPLE iPhone 14 Plus (Yellow, 128 GB) को भी 8% छूट के साथ लिस्ट किया गया है।
  • इसकी कीमत 89,900 रुपये की जगह 81,999 रुपये है।
  • दोनों फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध है।

iPhone 14 and iPhone 14 Plus Bank & Exchange Offers

Video: मौत से पंगा लेने चला ये डोकरा, मगरमच्छ ने गुस्से में दबोचा

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को बैंक और एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है।

फ्लिपकार्ट पर दोनों फोन चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक छूट के साथ मिल सकेंगे।

इन दोनों मॉडल्स पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है

जिसका फायदा तभी मिलेगा जब आप एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन चेंज करेंगे जो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता

हो जिसके बाद कीमत पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ओर से आईफोन 14 और

आईफोन 14 प्लस के लिए ही नया येलो कलर पेश किया गया है।

मौजूद हाई-एंड iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max डिवाइस के

लिए कंपनी ने किसी भी नए रंग ऑप्शन का ऐलान नहीं किया है।

31 March तक हर हाल में करना होगा ये काम वरना नहीं मिलेंगे 6000 रुपये!

2850 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक हैं Salman Khan, फिर भी 1BHK फ्लैट में रहते हैं Anupama 7 Shocking Twists: काव्या को छोड़ अनुपमा को प्रपोज करेगा वनराज, माया के पास जाएगा अनुज IPL 2023 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का सबसे बड़ा दुश्मन, ठोक दिए इतने सारे रन Hansika Motwani’s mother demanded Rs 5 lakh for every minute the groom’s family was late at the wedding Porn clip played on crowded Patna junction TV screens for 3 minutes