युवक जिसे बेहद चाहता था वह किसी दूसरी से कर लिया विवाह इसलिए वह पेड़ में लटककर दे दी जान
मरने से पहले युवक ने दो अलग अलग सोसाइट नोट छोड़ा, दोनो में दर्द भरी दास्तान
महासमुंद. बसना थाना भंवरपुर चौकी के ग्राम परसापाली में एक युवक ने दर्द भरी दास्तान लिखकर आत्महत्या कर लिया।
पढ़िए क्या लिखा मरने से पहले
- जिंदगी के आखिरी पल है
- समझ नहीं आ रहा क्या लिखू
- मै तुमसे बहुत प्यार करता था …..लड़की का नाम
- मगर तुमने बीच रास्ते ही मुझे छोड़ दिया
- हमारे रिश्ते की शुरुआत भी तुमने किया था
- फिर मुझे छोड़ के तुमने किसी और हाथ थाम लिया
- मेरे बच्चेे को आने से पहले ही मार दिया
- आपने मेरी जिंदगी बरबाद करके अच्छा नहीं किया …. प्रेमिका का नाम
- खैर मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है
- मेरे साथ जो आपने किया वैसा किसी और के साथ मत करना
- आप हमेशा खुश रहो
- पत्र में हस्ताक्षर में अपना नाम संतोष चौहान बताया
- आखिरी में लिखा इसे मेरी लाश दिखा दें इन्हें बहुत खुशी होगी
- इसी तरह अपने मां और बाबुजी को लिखा पत्र जिसमें कहा है ..
- मुझे माफ करना, मै बहुत कोशिश किया की आप लोगों को खुश रख सकू लेकिम मै खुश नहीं कर सका
- मै आपका नालायक बेटा हूं, मुझे माफ करना
add
बेहतरीन