नई दिल्ली, 10 नवंबर 2025। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक इको वैन में विस्फोट हुआ, जिसके बाद आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
धमाके के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। एनएसजी, स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में विस्फोट के कारणों को लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही हैं — कुछ का कहना है कि यह कार की बैटरी फटने से हुआ हादसा हो सकता है, वहीं पुलिस किसी आतंकी साजिश की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है।
घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | लाल किला ब्लास्ट: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बोले – ‘कार रेड लाइट पर रुकी थी, तभी हुआ धमाका’ | Red Fort Blast LIVE
#WATCH | Delhi: Forensic team arrives at the spot after the blast near Gate no 1 of the Red Fort Metro station in Delhi
Delhi Police Commissioner Satish Golcha said, “Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle,… pic.twitter.com/rQeXcLYQ69
— ANI (@ANI) November 10, 2025








