महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री नोबेल वर्मा और डॉ. विनय जायसवाल शनिवार को महासमुंद प्रवास पर रहे।
शहर के शिवालिया पार्क स्थित द्वारिकायन पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं ने सामाजिक राजनीतिक रणनीतियों के डाक्टोरेट से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नीरज गजेंद्र (जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कलार समाज) से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। नेताओं ने जिले में आगामी नगर और ग्राम सरकारों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। मुलाकात के दौरान स्थानीय और जनहित से जुड़े कई विषयों पर गंभीर परिचर्चा हुई। कांग्रेस नेताओं का यह दौरा जिले में राजनीतिक हलचल का केंद्र बना है।
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/