Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्दबेलसोंडा की समस्याओं को लेकर डा. वाणी तिवारी ने जलसंसाधन विभाग को...

बेलसोंडा की समस्याओं को लेकर डा. वाणी तिवारी ने जलसंसाधन विभाग को सौपा ज्ञापन

महासमुंद।  बेलसोंडा की जनपद सदस्य डॉ वाणी तिवारी के नेतृत्व में नारी शक्ति महिला संगठन की महिलाओं ने गांव  की समस्याओं को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं को हल करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

इन समस्याओं के लिए ज्ञापन

  • जल संसाधन विभाग के विष्णु चंद्राकर से मिलकर ग्राम बेलसोंडा के बेमचा खार के किसानों को  कृषि कार्य करने में आने जाने के लिए रास्ते की समस्या है।  यहां पर पढ़िएhttp://जिंदगी दोबार नहीं मिलेगी
  • रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण बेमचा खार  के किसानों की समस्या और बढ़ गई है।
  • जिसे हल करने के लिए मुख्य नहर के पुल पर दोनों तरफ़ अतिरिक्त पोल डाल कर नहर की चौड़ाई को बढ़ाया जाए।
  • जिससे किनारे से बैलगाड़िया व ट्रैक्टर आसानी से आ जा सके व किसानों को राहत मिलें।
  • इस पर अधिकारी ने शीघ्र समस्या हल करने का आश्वासन दिया है।
  • उक्त अवसर पर पिंगला चंद्राकर ,कीर्ति  साहू , कौशिल्या चंद्राकर , हेमा साहू , कुंती धीवर , संतोषी धीवर,  अनसुइया धीवर , जानकी , बिंदा , कुमारी , गजरा देवदास , कमला , कृष्णा साहू ,रूखमणी , दशमत मौजूद रहे।

यहां पर पढ़िए

http://सेवानिवृत हाेने पर भावभीनी विदाई

विज्ञापन

बधाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: