दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा हमारे पास 1 लाख से अधिक प्रकाशन हैं, 700 से अधिक टीवी चैनल कई वेब और समाचार पोर्टल हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से अब कोई भी व्यक्ति को संचार करने से नहीं रोक सकता। यह संचार की शक्ति है।
यहां पढ़ें : http://VIDEO : प्रीता के ‘दुल्हनिया अवतार’ की असलियत देख आप रोक नहीं पाएंगे हंसी
बतादें कि संचार क्रांति को बढ़ाने पिछली छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 50 लाख मुफ्त स्मार्टफोन वितरण करने की योजना बनाई थी। जिसमें संचार क्रांति योजना (SKY) के तहत राज्य सरकार महिलाओं और स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन भी दिया। हालांकि अब यह योजना ठंडे बस्ते में चला गया। जबकि सरकार द्वारा दिए गए मोबाइल का डिस्प्ले 4 इंच और 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल मैमोरी है, जबकि स्टूडेंट्स को 5 इंच डिस्प्ले के साथ 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल मैमोरी वाला फोन दिया गया। साथ ही लाभार्थियों को स्मार्टफोन के साथ ही छह महीने तक हर महीने 1 GB 4G डेटा, 100 मिनट वॉइस कॉल्स और 100 एसएमएस की सुविधा मुफ्त दी गई। संचार क्रांति के अंतर्गत बांटे गए इस योजना का लाभ भी लोगों को मिला। आज हर हाथों में मोबाइल है। लोग इसके जरिए हाइटेक भी हुए।
We have more than 1 Lakh publications, more than 700 TV channels many web & news portals. With the help of social media platforms now nobody can stop anybody from communicating.That is the power of communication. #NewIndia#ManoramaNewsConclave2019 pic.twitter.com/Mq4YnI81xV
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 30, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks