रायगढ़। संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया एवं संयुक्त परेड की सलामी ली। रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि मंत्री चौबे ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया एवं शांति के प्रतीक कबूतर तथा गुब्बारे भी उड़ाए।
कृषि मंत्री चौबे ने कलेक्टर यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर छठवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, होम गार्ड्स, जिला महिला बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन (ब्वायज), एनसीसी जूनियर डिवीजन नटवर स्कूल रायगढ़, एनसीसी जूनियर डिवीजन (ब्वायज)नगर पालिका निगम स्कूल, गाईड गल्र्स कार्मेल स्कूल, स्काउट ब्वायज संत माईकल स्कूल, स्काउट ब्वायज संत माईकल स्कूल एवं कोटवार दल के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली।
यहां पढ़ें : http://प्रदेश सरकार की सौगात : प्रदेश में एक और नए जिले, 25 नईं तहसील की घोषणा
परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी जितेन्द्र चंद्रवंशी ने तथा सेकेण्ड इन कमाण्ड का दायित्व रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे ने निभाया। मुख्य अतिथि ने प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया तथा इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम के सभापति सलीम नियारिया, जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल एवं अम्बिका वर्मा ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डीएसपी जितेन्द्र चन्द्रवंशी को परेड कमांडर एवं आरआई अमरजीत खूंटे को सेकेण्ड इन कमांडर के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड पुरस्कार प्रदान किया गया।
परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए :-
(जूनियर) वर्ग में एनसीसी नटवर उ.मा.शाला को प्रथम, स्काउट बालक संत माइकल को द्वितीय एवं गाईड गल्र्स नटवर उच्च.मा.शाला को तृतीय पुरस्कार मिला।
(सीनियर) वर्ग में छठवी वाहनी छ.ग.सशस्त्र बल को प्रथम, जिला महिला पुलिस बल को द्वितीय एवं कोटवार दल की सहभागिता रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह नृत्य):-
ओपी जिंदल स्कूल नलवा को प्रथम, कार्मेल कन्या उ.मा.शाला को द्वितीय एवं साधुराम विद्या मंदिर को तृतीय पुरस्कार मिला। इसी तरह अन्य स्कूलों को सम्मानित किया गया।
[wds id=”1″]
https://webmorcha.com/national-executive-chairman-sandeep-sahu-thanked-the-chief-minister-for-increasing-the-reservation/
हमसे जुड़ें
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
9617341438
7879592500
8871342716