रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति को लेकर मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा किए गए टिप्पणी को लेकर अजीत जोगी ने पत्र लिखकर माफी मांगे जाने की बात कही थी। इसे लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी पत्र लिखकर माफी मांग ली है. मंत्री सिंहदेव ने जोगी को लिखे पत्र में कहा कि पत्र के जरिए आपने भावनाओं से अवगत कराया. हमारे पारिवारिक व व्यक्तिगत संबंधों के अलावा मान-सम्मान पूर्ववत बने रहे इसके लिए जाने-अनजाने में मेरे किसी कथन से आपकी भावनाएं किंचित मात्र भी आहत हुई हैं, तो इसके लिए मैं दुख व्यक्त करता हूं।
http://एक बार फिर अलर्ट, पूर्वी छग, राजस्थान और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी
बतादें कि अजीत जोगी के जाति मामले को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। जाति जांच के गठित टीम ने अजीत जोगी की जाति आदिवासी नहीं होने की बात कही है। इसके बाद जोगी ने हाईपावर कमेटी की बात नहीं मनाने और कोर्ट में जाने की बात कही थी। वहीं इस मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि छानबीन समिति ने कोरे काग़ज़ों में अपने दस्तखत करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंप दिए थे। सुनवाई केवल नौटंकी थी। सभी क़ानूनी प्रक्रियाओं, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों और माननीय न्यायालयों के दृष्टान्तों के विपरीत इस बेतुके फ़ैसले को हम उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय दोनों में चुनौती देंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे साथ अन्याय नहीं होगा
http://पाकिस्तान के रेल मंत्री का बेतुका बयान, कहा- अक्टूबर या नवंबर में भारत के साथ होगा युद्ध
[wds id=”1″]https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks