Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमयुवती की मिली लाश, 10 घंटे बाद नहीं हो पाई पहचान, पुलिस...

युवती की मिली लाश, 10 घंटे बाद नहीं हो पाई पहचान, पुलिस जांच में जुटी

पिथौरा. थाना अंतर्गत मुढ़ीपार चौक नये ढाबा के पास शनिवार की सुबह एक 21 वर्षीय युवती की अज्ञात लाश मिली है। हालांकि 10 घंटे बीत जाने के बाद युवती की पहचान नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि युवती आसपास क्षेत्र के नहीं है। नेशनल हाइवे किनारे हुई घटना में कई संदेह हो रहा है। इसलिए यह मार्ग कलकत्ता और मुंबई को जोड़ती है।

जांच में जुटी पुलिस

यहां पर पढ़े: http://शक करती थी इसलिए पति ने गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या

  • युवती के सिर को किसी ने कुचल दिया है, हालांकि अभी पुलिस हत्या के बारे में स्पष्ट खुलासा नहीं कर रही है।
  • हालांकि अनुमान लगाया जा रही है कि किसी ने हत्या कर यहां फेंक दिया होगा? पुलिस हर पहलुओं पर सुक्ष्मता से जांच कर रही है।

यहां पढ़े:http://चार लोगोंं की निर्मम हत्या

  • पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर पीएम के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने के बाद ही सही का पता चल पाएगा।
  • अभी हाल में इसी थाना अंतर्गत किसनपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गई थी।
  • हालांकि इस मामले को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया था।

यहां पढ़े: http://लूटने के बाद हत्या छह माह बाद मिली नरकंकाल

हाइवे किनारे होने से कई संदेह

  • हाइवे 53 किनारे के पास युवती की लाश मिली है। इस मार्ग से मुंबई-हावड़ा तक आवागमन होता है।
  • लंबी दूरी होने के कारण यहां रास्ते चलते लोग भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
  • आसपास क्षेत्र के युवती होती तो अभी तक पहचान हो जाती।
  • घटना की एफ आई आर अभी तक पिथौरा थाना में नहीं हो पाई है।
  • घटना की सूचना मिलते ही विभाग के जिला अफसर भी पहुंचे थे।

यहां पर पढ़े: http://पेंशन राशि नहीं दी तो बहु ने सास को चप्पल से पीटा

यहां पर पढ़े: http://सरकारी अस्पताल में घंटों तड़फती रही प्रसुता, डाक्टरों को इसकी परवाह नहीं

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: