Tuesday, May 30, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरमांगों को लेकर मितनिन संघ बैठे अनिश्चितकालिन धरना पर, कहा अब बिना...

मांगों को लेकर मितनिन संघ बैठे अनिश्चितकालिन धरना पर, कहा अब बिना माने नहीं हटेंगे

महासमुंद. प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के आह्वान मितानिन व मितानिन कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी तीन सूत्रीय मांग अनिश्चितकालिन आंदोलन शुरू कर दिए हैं। 14 मई जिला मुख्यालय पटवारी कार्यालय कचहरी चौक के सामने शुरू हुआ है। इसमे जिले भर से मितानिन, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, प्रशिक्षक, हेल्पडेक्स फेशलिटेटर व शहरी मितानिन व प्रशिक्षक शामिल हुए हैं।

आंदोलन से नहीं हटेंगे पीछे

  • प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ जिलाध्यक्ष निरुपमा दीप ने बताया जब तक मांगे नहीं माना जाता तब तक आंदोलन से पीछे नही हटेंगे। –
  • संघ की मांगों में ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, प्रशिक्षक, हेल्पडेक्स फेशलिटेटर, शहरी एरिया कोआर्डिनेटर व प्रशिक्षकों को भी मितानिनों की भांति राज्यांश राशि दिया जाये
  • मितानिनों व मितानिन कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए राज्यांश राशि 100 प्रतिशत किया जाये एवं महंगाई को ध्यान में रखकर प्रोत्साहसन राशि
  • मानदेय, क्षतिपूर्ति राशि में 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्घि के साथ नियमित भुगतान करने की मांग कर रहे हैं।

यहां यह भी पढ़िएhttp://मितानिन संघ ने प्रोत्साहन राशि देने लगाई अर्जी

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: