बलौदाबाजार। बलौदाबाजार से एक दुखद भरी खबर सामने आई है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व MLA शकुंतला साहू की मॉ लीला देवी साहू (उम्र 60 वर्ष) की बुधवार 28 मई की सुबह बिजली करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज सुबह 10:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, लीला देवी अपने निवास के पीछे स्थित बाड़ी में सफाई कर रही थीं। इसी दौरान किसी विद्युत उपकरण या खुले तार की चपेट में आकर उन्हें जोरदार करेंट लगा, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है। सूचना मिलने पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।