- विधायक ने कहा जो पैसा दे रहा है उन्हीं का हो रहा काम
- काम करने के लिए अलग से मांगी जा रही राशि
महासमुंद. कलेक्टर के खिलाफ मंगलवार 8 मई से विधायक डा. विमल चोपड़ा आमरण अनशन करने जा रहे हैं। डा. चोपड़ा ने कहा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री भ्रष्ट्राचार रोकने कई कदम उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर
में बैठे मुखिया ही भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां जो पैसा देता है उन्हीं का काम किया जा रहा है।
इसलिए अनशन पर मजबूर हुए डा. चोपड़ा
- राकेश सचदेवा की जमीन डायवर्सन का काम किया जाना है, सभी दस्तावेज पूरा हो चुका है।
- इसके अलावा विधायक ने अफसरों से काम जल्द करने को कहा।
- लेकिन डायवर्सन के एवज में वाटर कुलर की मांग अफसरों द्वारा करने का आरोप विधायक कार्यकर्ताओं ने लगाया है।
- इस तरह अफसरों के रवैए को लेकर डा. चोपड़ा ने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है।
- हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि डा. चोपड़ा आमरण अनशन कहां पर करेंगे।
क्या कहा विधायक यह भी जानिए
हां कलेक्टर के खिलाफ मंगलवार से आमरण अनशन किया जाएगा, जमीन डायवर्सन, नियमतिकरण जैसे मामलों को जिलाप्रशासन जानबुझकर रोक रखा है। जो व्यक्ति पैसा दे रहा है उन्हीं का काम किया जा रहा है।
Ha ye sahi hai chopra ji ka bate aur komakhan ke daru dukan me kam kar rahe karmchariyo ko bhi bewja nikal diya gaya hai
Iske bare me bhi jach honi chahiye