महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखाने के अलावा उनके पर्सनल ट्वीटर हैंडल में ट्वीट कर महासमुंद शहर में दो स्थानों पर अंडरब्रिज निर्माण की मांग रखे हैं। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि अंडरब्रिज निर्माण होने से ट्रैफिक समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। विधायक श्री चंद्राकर ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री गोयल को पत्र लिखकर महासमुंद शहर के दो स्थानों शंकर नगर वार्ड नं 1 तिवारी हॉस्पीटल के पीछे तथा दलदली रोड रेलवे स्टेशन के आगे अंडरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दिलाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में बताया है कि मेन रोड में ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा दोनों स्थानों पर अंडर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए लंबे समय से भी मांग की जा रही है। वैसे भी शहर व रायपुर की ओर जाने के लिए एकमात्र तुमगांव रोड से ही जाया जा सकता है। इस परेशानी को इमलीभाठा व दलदली मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज बनाकर दूर किया जा सकता है।
https://t.co/GA7km5jkwY@PiyushGoyal @bhupeshbaghel @INCIndia @INCChhattisgarh @PiyushGoyalOffc pic.twitter.com/CI2AEH7g5f
— Vinod Sevan Lal Chandrakar (@VinodSevanLal) September 9, 2019
#MondayMotivation pic.twitter.com/y16L5rp65v
— Vinod Sevan Lal Chandrakar (@VinodSevanLal) September 9, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks