महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का जन्मदिन विभिन्न संगठनों द्वारा शहर व आसपास के गांवों में अनेक स्थानों पर केक काटकर मनाया गया। वहीं विधायक चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई देने दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। गुरूवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक चंद्राकर को फोन से जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा प्रदेश के कई मंत्रियों सहित राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक द्वारिका यादव, देवेंद्र बहादुर, किस्मतलाल नंद, देवेंद्र यादव, अजय चंद्राकर, आशीष छाबड़ा, चंद्रदेव राय, रामकुमार यादव, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि सिंग, विनय जायसवाल, अनिता योगेंद्र शर्मा, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा आदि ने विधायक चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं गुरूवार को शहर के शासकीय आदर्श हाईस्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के कर्मचारियों ने केक काटकर विधायक चंद्राकर का जन्मदिन मनाया गया।
http://राज्यपाल ने प्रदेश के 48 शिक्षक और 08 विद्यालयों को किया सम्मानित
इस दौरान विधायक चंद्राकर ने संस्था के शिक्षकों का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। साथ ही स्कूली बच्चों को जूता-मोजा का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, प्रकाशराव साकरकर, माधव टांकसाले, विजय साव, निर्मल जैन सहित एस चंद्रसेन व संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं। चंद्राकर ने बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर स्कूल से जुड़ी अपनी यादों को साझा भी किया। इसी तरह भलेसर स्थित गौशाला में पहुंचकर विधायक चंद्राकर ने पूजा-अर्चना कर गौ पूजा करते हुए आहार वितरित किया। इस दौरान गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने परंपरागत वेशभूषा पहनाते हुए विधायक चंद्राकर का जन्मदिन मनाया। बेलसोंडा स्थित कस्तुरबा गांधी ट्रस्ट में भी विधायक चंद्राकर का जन्मदिन मनाया गया। सबसे पहले यहां पहुंचने पर विधायक चंद्राकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। यहां केक काटने के बाद विधायक चंद्राकर ने बच्चों को मिठाई व फल वितरित किया। विधायक चंद्राकर ने यहां की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
जन्मदिन पर किया पौधरोपण
विधायक चंद्राकर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बेलसोंडा के मिनी स्टेडियम पहुंचकर पौधरोपण किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच राजेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, पुष्कर चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, दुर्गेश चंद्राकर, मोहित धीवर, तुकेश्वर चंद्राकर, तरूण, नितीश, विपुल चंद्राकर, बाबा यादव, लल्लू बघेल, टीकम चंद्राकर, मन्नू, देवेंद्र, गुलशन यादव, लक्की चंद्राकर आदि मौजूद थे। बेलसोंडा के शासकीय हायरसेकेंडर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विधायक चंद्राकर ने शिक्षक दिवस की बधाई दी। विधायक चंद्राकर के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने रक्तदान भी किया।
बधाई देने दिनभर लगा रहा तांता
विधायक चंद्राकर के जन्मदिन पर गुरूवार को बधाई देने दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। विधायक निवास में सुबह 11 बजे तक लोगों ने मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई दी। वहीं शहर के अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में भी केक काटकर विधायक का जन्मदिन मनाया गया। इसके अलावा मोबाइल से भी बधाई देने का सिलसिला देररात तक चलता रहा। शहर के श्रीराम जानकी मंदिर में विधायक चंद्राकर का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भागीरथी चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, मोहित ध्रुव, राजेंद्र चंद्राकर, रश्मि चंद्राकर, संजय शर्मा, नानू भाई, प्रकाश साकरकर, अमरजीत चावला, पुष्कर चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, जब्बर चंद्राकर, प्रमोद चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, दारा साहू,
http://पेसा कानून लागू करने राज्य सरकार संकल्पित : सिहंदेव
खिलावन साहू, सीटू सलूजा, रामजी ध्रुव, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, थनवार यादव, सुनील शर्मा, शिव पटेल, किशन देवांगन, राजेश चंद्राकर, धीरज सरफराज, वीरेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, तोषण कन्नौजे, हितेश साहू, हर्ष शर्मा, केके साहू, मानिक साहू, नजरूद्वीन भाठी, सुखदेव साहू, महेंद्र साहू, निखिलकांत साहू, शाहबाज राजवानी, बादल मक्कड़, शकील खान, विजय साव, कुलेश्वर ठाकुर, चमन चंद्राकर, अजय थवाईत, रेवा साहू, लोकेश चंदन साहू, अमन चंद्राकर, विवेक पटेल, जय पवार, राजेश ठाकुर सहित विधानसभा क्षेत्र से लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks