दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस के भरोसे कुछ भी संरक्षित नहीं है। न लोकतंत्र न संविधान नहीं न्यापालिका।
कांग्रेस के भरोसे कुछ भी सुरक्षित नहीं रह सकता, ना ही देश का लोकतंत्र, ना ही संविधान और ना ही देश की न्यायपालिका : पीएम @narendramodi जी #CongressKilledDemocracy pic.twitter.com/GdEt8xL50f
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 26, 2018
इधर ट्ववीट कर ओडिशा के नवीन पटनायक ने पूरे देश में एक साथ चुनाव करने दिया मोदी का समर्थन
लोकतंत्र में चुनाव आवश्यक हैं। हम लोगों के लिए काम करने के लिए चुने गए हैं। जब पूरे साल चुनाव आयोजित होते हैं, तो यह विकास कार्यों को प्रभावित करता है। इसलिए हम एक साथ चुनाव के लिए पीएम @ नरेंद्रमोडी के सुझाव का समर्थन करते हैं। यह देश की अच्छी तरह से सेवा करेगा