Wednesday, June 7, 2023
Homeछत्तीसगढ़कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल में रखे दान पेटी से...

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल में रखे दान पेटी से पैसे चोरी

भिलाई। जयंती स्टेडियम मैदान में शिव महापुराण की कथा सुनाने आए पं. प्रदीप (Pradeep Mishra) की दान पेटी से चोरी का मामला सामने आया है। पं. मिश्रा ने इसकी मौखिक शिकायत SP से की है लेकिन जब ये बात आई कि दान पेटी में ताला लगा हुआ है और चाबी सिहोर से आए बाबा के 7 भक्तों के पास ही थी, यदि उनमें से कोई होगा तो बाबा की बदनामी हो जाएगी, इसके बाद पं. प्रदीप मिश्रा ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया।

दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि उनके पास दान पेटी से चोरी की अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आती है तो दान पेटी का चोर भी तुरंत पकड़ा जाएगा। बाबा या उनका कोई आदमी लिखित शिकायत करें और ये बताएं कि लास्ट टाइम दान पेटी कब और कितने बजे खाली की गई थी? उसके बाद से CCTV फुटेज को खंगाला जाएगा तो चोर अपने आप पकड़ा जाएगा। जब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आती पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है।

पहले और बाद में मंच में केवल उन्हीं लोगों जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को आरती के समय ही मंच में चढऩे की अनुमति थी। ऐसे में चोर या बाबा के खास भक्त है या फिर वो VIP जो मंच में आरती के लिए जाते थे। जैसे ही पुलिस अधिकारी ने वहां लगे CCTV फुटेज को चेक करने की बात कही तो बाबा ने यह सोच कर लिखित शिकायत करने से मना कर दिया कि कहीं उनका भक्त पकड़ा गया तो उनके भक्तों के बीच गलत संदेश जाएगा और उनकी बदनामी होगी।

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: