Saturday, June 3, 2023
Homeदेश/विदेशउत्तर-पश्चिम भारत में मानसून सक्रिय, 27 जून से भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून सक्रिय, 27 जून से भारी बारिश की चेतावनी

नईदिल्ली। उत्तर भारत में आगामी 27 जून से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं असम के शेष क्षेत्रों तथा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण गुजरात, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो दिनों में आगे बढ़ने के लिए स्थिति बनी हुई है।

यहां भारी बारिश के आसार

  • मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, कोंकण और गोवा में तेज से अति तेज बारिश होने के आसार हैं।
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल के अलग- अलग हिस्सों में भी तेज बारिश होने का अनुमान है।

यहां तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान

  • पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु में तेज हवा के साथ बारिश होने का आसार हैं।
  • उत्तर प्रदेश में भी धूल भरी आंधी या बारिश होने का अनुमान है।
    उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों में गर्म हवा चल सकती है।

तेलंगाना में मानसून अति सक्रिय

  • बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में अति सक्रिय, जबकि तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में मानसून कमजोर रहा।
  • पिछले 24 घंटे मे कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, तेलंगाना और केरल के अधिकतर हिस्सों में तथा अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई।

अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश

  • नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, विदर्भ और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों तथा गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग- अलग हिस्सों में बारिश हुई या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।
  • हरियाणा, सौराष्ट्र, कच्छ, रायलसीमा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश मे मौसम शुष्क रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: