छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन जलभराव और तबाही की आशंका भी बनी हुई है।

13 सितंबर से नया सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर से छत्तीसगढ़ में नया मानसून सिस्टम एक्टिव होगा। इसके कारण रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं बस्तर, सरगुजा, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे का मौसम

पिछले 24 घंटों में रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोडागांव, कांकेर और धमतरी सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश से मौसम सुहावना

लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य में 80 दिनों में 1156.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि औसत कोटा 1290.8 मिमी है।

लोगों को बरतनी होगी सावधानी

बारिश से जहां मौसम सुहावना हुआ है, वहीं कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]