Motorola Budget Phone: फ्लिपकार्ट पर हर दिन कोई न कोई जबरदस्त डील मिलती रहती है, जिससे कि गैजेट, Electronic और अप्लायंस को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसी बीच बात करें बेस्ट Offer की तो ग्राहक यहां मोटोरोला के किफायत फोन को काफी सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं moto e13 के बारे में. Flipkart banner पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस Phone को सिर्फ 8,999 रुपये में घर ला सकते हैं.
बता दें कि इसे ‘इंडिया का सबसे किफायत Phone’ कहा जा रहा है. Phone में 8जीबी/128जीबी तक मेमोरी स्टोरेज मिलती है.
Motorola Moto E13 में 720 x 1600 पिक्सल का HD + रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें IPS LCD पैनल मिलता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mali-G67 MP1 GPU दिया गया है और Unisoc T606 चिपसेट से लैस है. इस बजट फोन को IP52 रेटिंग मिली है और यह Android 13 Go Edition OS पर चलता है.
इस Phone को पहले सिर्फ 2GB+64 4GB रैम+ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाता था, और अब ग्राहक Phone को नए वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
कैमरे के तौर पर फोन के रियर के साथ-साथ फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13Megapixels का प्राइमेरी लेंस शामिल है. यह फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है. Phone के फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
गजब है बैटरी
बैटरी के तौर पर इस Phone में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन दो नैनो सिम सपोर्ट वाला 4जी हैंडसेट है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4GHz और 5GHz Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS और GLONASS जैसे फीचर्स हैं.
इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और ऑडियो के लिए 3.5 एमएम जैक दिया गया है.