Indore Accident News: MP के इंदौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1 शख्स घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसा MP इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गुना की ओर जा रहे थे सभी
DSP ने बताया कि ”हमें MP बेतवा थाना क्षेत्र में धार सीमा के पास एक कार दुर्घटना की सूचना मिली थी. एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और कार में सवार 9 में से 8 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे. हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई है. सभी शवों को इंदौर भेजा है. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है.”
जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार रात को हुआ. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. शवों को एम्बुलेंस से बेटमा अस्पताल लाया गया.
लोकसभा में PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे? चाइना ने बताया अपना सर्वे
MP सीहोर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
इससे कुछ दिन पहले MP सीहोर जिले के सलकनपुर की भैरव घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ था.जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. बच्चे का मुंडन कराकर लौटते वक्त यह हादसा हुआ था. परिवार भोपाल का रहने वाला है, जो माता बिजासन के दर्शन के लिए सीहोर पहुंचे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहीं गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया था.
मुंडन कराकर लौट रहे थे सभी
बता दें कि MP भोपाल से परिवार बच्चे का मुंडन कराने सलकनपुर के बिजासन माता मंदिर गया था. मुंडन कराने के बाद परिवार टवेरा कार से लौट रहा था. इसी दौरान भैरव घाटी पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया. कार अपना संतुलन खोकर हादसे का शिकार हो गई, जिसके चलते ये भीषण सड़क हादसा हुआ था.
Weather Forecast: देश में कही मुसलाधार बारिश तो कही हीट-वेव की चेतावनी
https://www.facebook.com/webmorcha