Saturday, June 3, 2023
Homeदेश/विदेशMultibagger Stock: Railway का शेयर ख़रीद कर आप भी हो जाएंगे...

Multibagger Stock: Railway का शेयर ख़रीद कर आप भी हो जाएंगे मालामाल

Multibagger Stock: शेयर बाजार () में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. इन दिनों रेलवे के एक स्टॉक ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे Stock के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को पिछले 5 दिनों में 25.16 फीसदी का ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस Share  का नाम रेल विकास निगम  (RVNL Share) है. बुधवार को Share  130 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था और आज कंपनी का शेयर 128.35 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

152 फीसदी तक बढ़ा है Stock  

आपको बता दें कंपनी का शेयर पिछले 5 दिनों में 25.16 फीसदी यानी 25.80 रुपये बढ़ गया है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर ने 70.68 फीसदी यानी 53.15 रुपये तक बढ़ गया है. इसके अलावा पिछले 6 महीने में शेयर 152.66 फीसदी तक बढ़ गया है. इस अवधि में Share  की कीमत में 77.55 रुपये चढ़ा है.

YTD समय में कितना बढ़ा Share 
YTD समय में शेयर 87.24 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. 2 जनवरी को Company  का शेयर 68.55 रुपये के लेवल पर था और वाईटीडी समय में Share 59.80 रुपये तक बढ़ गया है.

Ola ग्राहकों को वापस कर रही है पैसे जाने क्यों

क्या है रेल विकास का कारोबार?
आपको बता दें रेल विकास निगम यह Company  रेलवे प्रोजेक्ट्स के काम में लगी हुई है. इसके तहत नई लाइनों की स्थापना, डबलिंग, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, बड़े पुल, वर्कशॉप, केबल स्टे ब्रिजों और इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग का निर्माण करती है.

20 दिन में दोगुना हुआ शेयर
पिछले सप्ताह में शेयरों के बाजार मूल्य में 20.38 फीसदी और पिछले महीने में 67.35 फीसदी की वृद्धि हुई है.

पिछले 20 दिनों में Stock  दोगुना हो गया है.

RVNL Stock 10.9X के FY25 EV/EBITDA पर कारोबार कर रहा है,

जो कि वेंचुरा सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख, विनीत बोलिनजकर के अनुसार,

7.0X के दीर्घकालिक औसत की तुलना में अधिक है.

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: