कलेक्टर जनदर्शन: नागरिकों की मांग और शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश
महासमुंद। कलेक्टर जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से आए ग्रामीणों, नागरिकों तथा प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी को अपनी मांग एवं शिकायतों संबंधित जानकारी और अपना आवेदन सौंपा।
- प्रभारी कलेक्टर ने उनकी समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई समय पर निर्देश दिए।
- जनदर्शन में विकासखंड महासमुंद के ग्राम बांसकुड़ा निवासी फुलेश्वरी ध्रुव ने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत प्रदान करने के लिए अनुरोध किया।
- उन्होंने बताया कि उनके पति की मृत्यु सितंबर 2017 में आकाशीय बिजली (गाज गिरने) से हो गई थी। लेकिन उन्हें आज पर्यन्त तक शासन से सहायता राशि स्वीकृत नहीं हुई है। इस पर प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित शाखा प्रभारी को उनके प्रकरण पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।
ऋण स्वीकृत कराने सौंपा आवेदन http://यहां पढ़े…
- इसी प्रकार ग्राम बिरकोनी के उमाशंकर यादव ने ई-रिक्शा खरीदने के लिए ऋण स्वीकृति दिलाए जाने के आवेदन सौंपा।
- उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वे रोजगार के लिए ई-रिक्शा खरीदना चाहते है।
- इस पर प्रभारी कलेक्टर रघुवंशी ने संबंधित अधिकारी को ई-रिक्शा खरीदने के लिए नियमानुसार ऋण स्वीकृति करने को कहा।
- ग्राम पिरदा के मंगली बाई एवं जानकी बाई ने विधवा पेंशन दिलाने, ग्राम भोरिंग के बुधारू राम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।
- इसी प्रकार ग्राम तेन्दूवाही एवं सोरम के ग्रामीणों ने गांव में बोर खनन कराने का अनुरोध किया, उन्होंने बताया कि गांव के हैण्डपंपों के जलस्त्रोंत काफी नीचे चले जाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल एवं निस्तारी के लिए असुविधा हो रही है।
- इस पर प्रभारी कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को स्थल परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सातवां वेतनमान का लाभ दिलाने किया अनुरोध
- ग्राम के रतन बंजारे ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने, ग्राम बोरिद के ऋण पुस्तिका के विभाजन करने, मितानिन संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रोत्साहन राशि खाते में डालने की मांग की।
- इसी प्रकार बिटांगीपाली के सेवा निवृत्त प्रधानपाठक ने सातवां वेतनमान का पेंशन राशि में लाभ दिलाने का अनुरोध किया।
- इस पर प्रभारी कलेक्टर रघुवंशी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र आवेदकों के मांग एवं समस्याओं को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- इस अवसर पर सरायपाली एसडीएम नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर मोहम्मद शरीफ खान, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।