Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्दमेरी बेटी-मेरी शान के तहत बच्चों को दिया जाएगा कॅरियर मार्गदर्शन: अग्रवाल

मेरी बेटी-मेरी शान के तहत बच्चों को दिया जाएगा कॅरियर मार्गदर्शन: अग्रवाल

बसना। मेदिनीपुर में हमर पुलिस हमर संग के तहत बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ का कार्यक्रम हुआ।

  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल थे।
  • सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा -अर्चना कर किया गया। जिसके पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया।

दिया जाएगा मार्गदर्शन

  • मुख्य अतिथि सम्पत अग्रवाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से मेरी बेटी मेरी शान के तहत कार्यक्रम बसना में किया गया था एवं आगामी दिनों में भी किया जाएगा। जिससे अंचल के सभी बच्चों को अपने भविष्य एवं कॅरियर के बारे मार्गदर्शन दिया जाएगा। ताकि, बच्चे आगे अपने क्षेत्र के बढ सकें।
  • उक्त कार्यक्रम में सरपंच बिलास कुमार भोई, शोभाराम साव, प्रमोद कुमार, प्रेमलाल, गुरुदेव प्रधान, हरिराम साव,जी.आर जगत, संजय भानु, सेतकुमार यादव, अन्नू भोई , चतुरी नंद ,मीना सहारे, रामकान्ति दास आदि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: