Homeमहासमुन्दस्वच्छता में 39वां स्थान प्राप्त करने वाली नगर पंचायत की यह है...

स्वच्छता में 39वां स्थान प्राप्त करने वाली नगर पंचायत की यह है असलियत चारों ओर नालियां जाम, सड़क किनारे बिखरा है कचरा

बसना शहर की असलियत ज़मीनी स्तर पर कुछ और ही दिखाई पड़ रही है

  • नगर पंचायत बसना जिसे चंद दिनों पूर्व पूरे भारत में स्वछता के नाम पर उनचालिसवा स्थान प्राप्त हुआ था।
  • नगर में चारों तरफ बजबजाती एवं जाम नालियां साफ़ तौर पर दिखा रही है
  • किस प्रकार पुरस्कार प्राप्त करने की होड़ में कागजों मे नगर को स्वच्छ बताया गया है

नगर में प्रायः सारी नालियां जाम पड़ी है.

  • कचरा एकत्रित करने वाले स्व सहायता समूह तक पिछले एक माह से कार्य छोड़ चुके हैं
  • जिससे नगर के वार्डों के अंदर का कचरा नियमित रूप से नही उठ पा रहा है ।
  • सड़कों के किनारे एवं गली मोहल्लों में नियमित कचरा ना उठ पाने की वजह से नगरवासी कचरे व बदबू में जीवनयापन करने मजबूर है ।
  • नगर की नालियों के निर्माण के समय सही ढाल का ना होना नालियों में बदबू और गंदगी का कारण बन रहा है ।
  • नगर में चल रहे निर्माण कार्यों को नगर पंचायत के समबंधित अधिकारी द्वारा सही ढंग से ना करवाने और अफ़सरशाही का ख़ामियाज़ा नागरिक भुगत रहे है ।

लाखों खर्च कर कराया निर्माण कार्य

  • कूछ दिनो पहले ही वार्ड में ग्यारह लाख की लागत से नाली का निर्माण नगर पंचायत द्वारा करवाया गया था
  • जिसमें वार्ड के अंदर से नाली के ज़रिए वार्ड का पानी सड़क की नाली यानी की जगदीश पुर रोड में आकर गिरना था
  • जगदीश पुर रोड की नाली से नीचे वार्ड की नाली का निर्माण करवा दिया गया, जिससे जगदीशप़ुर रोड की नाली का पानी वार्ड में बनी नई नाली मे जा रहा है
  • जिससे वार्ड के अंदर नाली में पानी जाम हो जाने की स्थिति में वार्ड मे बदबू एवं मछरो की बाड़ सी आग गई है

क्या कहते वार्ड पार्षद

  • पार्षद मुरारी लाल अग्रवाल से इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होने बताया की वार्ड में चंद दिनो पूर्व ही नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण करवाया गया है
  • नाली निर्माण के समय उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत करवाया था की वार्ड में निर्माणाधिन नाली जगदीशपुर रोड की नाली से नीचे है एवं वार्ड का पानी इससे बाहर नही जा पाएगा ।
  • वार्ड के अंदर नालियों में एक फ़िट तक गंदा पानी जाम हो जाने के कारण वार्ड वासी बदबू व मछरो में जीवन यापन करने मजबूर है ।

क्या है नगर पालिका का पक्ष:

  • पिछले बार शिकायत करने व पूर्व ने प्रकाशित समाचार के संज्ञान में नगर पंचायत के सी.एम.ओ.ने आस्वसन भी दिया था
  • जगदीश पुर रोड की नाली की जल्द ही सफ़ाई करवाई जाएगी लेकिन आज सप्ताह बीतने की है पर ना तो नाली की सफ़ाई प्रारम्भ हुई और ना ही कोई अधिकारी इसकी जांच में आया
  • जिससे नाराज़ वार्ड वासी अब धरना प्रदरसन एवं ज़िला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत करने की तैयारी में है
  • समय रहते इस समस्या का समाधान नही हो पाया वार्ड में बारिश के समय वार्ड जल मग्न होगा, घरों में पानी अंदर जाएगा।
  • इतना ही नही इससे वार्ड में अनेक प्रकार की बीमारिया भी उतन्न होंगी जिसका ज़िम्मेदार कौन होगा ?

फिर मिला आश्वासन

बसना सीएमओ दिनेश यादव ने कहा जेसीबी की व्यवस्था नही हो पा रही है, वार्ड के पार्षद से बात हुई है जल्द सफ़ाई करवाई जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: