- नारद जयंती के परिप्रेक्ष्य में स्वाध्याय केंद्र में आयोजित हुआ व्याख्यान ।
- वरष्ठि पत्रकार ने पत्रकारिता की चुनौतियों को किया रेखांकित ।
महासमुंद ।
- बालाजी कृष्णगोपाल सेवा समिति के संयोजन में रविवार छह मई को स्वाध्याय केंद्र महासमुंद में महर्षि नारद जयंती मनाई गई ।
- इस अवसर पर आयोजित बौद्धिक परिचर्चा के मुख्य वक्ता रायपुर से वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल थीं ।
- अध्यक्षता सेवा समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र राठौड़ ने की ।
- विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंदराम साहू, पूर्व अध्यक्ष हेमंत राठौड़ मंचस्थ थे।
- कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए हेमंत राठौड़ ने महर्षि नारद की विशेषताओं पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता
- प्रियंका कौशल ने वर्तमान परिवेश में मीडिया की भूमिका और चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सृष्टि के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद तीनों लोक में भ्रमण करते हुए व्यापक लोकहित के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे।
- समय के साथ-साथ मीडिया के नैतिक मूल्यों में गिरावट आ रही है। अब पत्रकारा को किसी दल, किसी विचारधारा से जोड़कर यह साबित करने का प्रयास किया जाता है कि वे निष्पक्ष नहीं है।
- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या होती है तो कहा जाता है कि भाजपा विरोधी पत्रकार की हत्या हो गई। उन्होंने बस्तर से लेकर जम्मू कश्मीर तक पत्रकारिता की चुनौतियों का जिक्र किया।
- नैतिक मूल्यों में आ रही गिरावट के दौर में पत्रकारिता की महती जिम्मेदारी पर फोकस करते हुए नारद की तरह ही वर्तमान में पत्रकारों को सजग, अथक और व्यापक लोकहित में काम करने प्रेरित किया।
- संचालन चेतन साहू, चंद्रशेखर साहू और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता सुरेश
चंद्राकर ने किया
गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
- इस अवसर पर अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष टेकराम सेन, नूतन साहू, संजय गिरी गोस्वामी, टी दुर्गा ज्योति राव, प्राचार्य संध्या शर्मा, धमेंद्र डड़सेना, पत्रकारगण सालिकराम कनौजे, विजय चौहान, संजय महंती, प्रज्ञा चौहान, संजय यादव, कुंदन साहू, उमेश भारती गोस्वामी, सुशील शर्मा, राधेश्याम सोनी, जी डी पंडा, श्रवण सिन्हा, प्रताप चंद महंती, रामकुमार साहू, अरूण पटेल, सोमप्रकाश मत्स्यपाल, राजेश्वर खरे, सीताराम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे ।