पटपरपाली (कोमाखान)। भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मध्यप्रदेश के धार जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 2025 का शुभारंभ किया। पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है।
इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत पटपरपाली में भी महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक भावना गुप्ता जी के प्रभार में सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय जी के आतिथ्य में राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया।
सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय जी ने कहा कि आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ हुआ है जो स्वास्थ्य पोषण के क्षेत्र में एक बड़ा तोहफा है। इस अभियान में पोषण आदि से सम्बंधित बीमारियों से लड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा।

महिला बाल विकास पर्यवेक्षक भावना गुप्ता जी ने पोषण अभियान के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि विभिन कार्यक्रमों के माध्यम से पंचायतों में घूमकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा। ना केवल मातृ पोषण पर अपितु बालक एवं पुरुषों को भी जानकारी दी जाएगी। आंगनबाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2025 शुभारंभ कार्यक्रम में पटपरपाली सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय, पंच प्रमुख हवन्त साहू, पटपरपाली संकुल की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिसमे प्रमुख रूप से देवरी से दोलेश्वरी साहू, कौशिल्या साहू टेमरी से जानु साहू, देव कुमारी साहू, पटपरपाली से मीना साहू, गमला यादव, चम्पी साहू, सिवनिकला से उषा चौहान, सावित्री साहू, कला सोनवानी, लुतेश्वरी जगत, मोहनी ध्रुव, कुसमी से रूखमणी पटेल, तेजश्वी, खट्टादिह से उषा सिन्हा, ब्राह्मणसरा से कौशिल्या साहू, साल्हेभाठा से अंजनी साहू, कुंती ध्रुव आदि प्रमुख रूप से सहभागिता दिए।



















