चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 18 मार्च से हो रहा है। पूजा में देवी दुर्गा के नौ रूपों में आराधना होती है। कहा जाता है कि नवरात्रि के इस पर्व को नौ दिनों तक पूजा-अर्चना करने से हर दुखों से छूटकारा मिल सकता है। इस बार नवरात्रि नौ दिन की ना हो कर आठ दिन की है.
सुबह से शुरू होगा मुहूर्त
नवरात्रि कलश-स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 18 मार्च को प्रातः 07 बजकर 35 मिनट से लेकर 3 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इसी दिन से हिन्दू नव वर्ष प्रारम्भ होता है। बताया गया कि रविवार को सर्वार्थसिद्ध योग लेकर यह पर्व आ रहा है।
ऐसे होगी 8 दिनों तक पूजा
– रविवार : मां शैलपुत्री पूजा: नवरात्रि दिन 1 प्रतिपदा, कलश स्थापना 18 मार्च 2018 रविवार
– सोमवार : मां ब्रह्मचारिणी पूजा: नवरात्रि दिन 2, द्वितीया : 19 मार्च 2018
– मंगलवार: मां चन्द्रघंटा पूजा: नवरात्रि दिन 3, तृतीया : 20 मार्च 2018
– बुधवार : मां कूष्मांडा पूजा: नवरात्रि दिन 4, चतुर्थी : 21 मार्च, 2018 (बुधवार)
– गुरुवार: मां स्कंदमाता : नवरात्रि दिन 5, पंचमी : 22 मार्च 2018
– शुक्रवार- मां कात्यानी : नवरात्रि दिन 6, षष्ठी : 23 मार्च 2018
– शनिवार – मां कालरात्रि: नवरात्रि दिन 7, सप्तमी : 24 मार्च 2018
– रविवार- : मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री: नवरात्रि दिन 8, अष्टमी / नवमी
– सोमवार – नवरात्रि दिन 9, दशमी, नवरात्रि पारणा, 26 मार्च 2018