महासमुंद। नवभारत प्रेस के कम्प्यूटर आपरेटर संतोष यादव जिसे एक शराबी ने बड़ा पत्रकार कहते हुए पिटाई कर दिया। सिटी कोतवाली महासमुंद ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 29 मई की रात कार्यालय बंद कर रात करीब 09.30 बजे अपने घर खैरा जा रहा था। घर के पास पहुंचा ही था कि गांव का दीपक यादव पिता नवीन यादव शराब के नशे में रास्ता रोक लिया। और शराबी ने कहा बडा पत्रकार बनता है कहते हुए गाली-गलौच करते हुए ईट से दाहिने कान के पास मार दिया। जिससे खून बहने लगा, इससे डर कर प्रार्थी अपने अंदर चला गया।
शराबी का मन नहीं भरा तो प्रार्थी के घर पहुंच किया मारपीट
- 05 मिनट बाद दीपक यादव हाथ में एक डंडा लेकर प्रार्थी के घर पहुंच गया।
- प्रार्थी के मां बासो यादव और भाभी ललीता यादव को बाल-खीच कर जमीन में पटक दिया और मारपीट किया।
- आरोपी शराबी के खिलाफ महासमुंद पुलकस मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
- .