Wednesday, June 7, 2023
HomeमनोरंजनThe Kapil Sharma Show में होगी Navjot Singh Sidhu की वापसी

The Kapil Sharma Show में होगी Navjot Singh Sidhu की वापसी

The Kapil Sharma Show: कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम बनाने वाले कपिल शर्मा को तो बच्चा-बच्चा जानता है। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस बार एक नए किरदार की Entry हो रही है। जिसका वीडियो Social  Media  में वायरल हो रहा है। हाल ही में इस शो में कृष्णा अभिषेक की Entry  हुई है, जो शो में सपना का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में इस Show  का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे Fans  पसंद कर रहे हैं। एक Video  में कृष्णा अभिषेक कपिल को बोल रहे हैं कि पैसों ने ब्रेन वॉश किया था इसलिए में Show में नहीं आ रहा था।

द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सोनी TV ने रिलीज किया है, जो जमकर Viral  हो रहा है। इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक जो सपना का रोल निभा रहे हैं उससे कपिल शर्मा कहते हैं कि – ‘सपना तू आ गई है, बड़ा अच्छा लग रहा है।’ इस पर सपना कहती है- ‘मालूम है कप्पू, ये सीजन आने का इच है। मैं आ गई, सिद्धू जी भी आ गए। धीरे-धीरे सारे पुराने लोग वापस आने वाले हैं।’ इस पर राजीव ठाकुर कहते हैं- ‘ज्यादा खुश मत हो, ज्यादा पुराने आ गए न, तो तू भी जाएगी।’ इस प्रोमो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

The Kapil Sharma Show में हुई किसी की Entry, जानें कौन हैं सपना जो बनाने आईं सबको अपना
वीडियो में दर्शकों के तालियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है। इस वीडियो में फैंस कमेंट करके डॉ. गुलाटी की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- डॉ. गुलाटी यानि गुत्थी को वापस लाओ…तो बड़ा मजा आएगा। अब देखना ये होगा कि फैंस गुलाटी को इस शो में वापस लते हैं कि नहीं। पिछले सीजन तक कृष्णा इस शो का हिस्सा थे, लेकिन कुछ मतभेद के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया था, लेकिन कृष्णा की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ये भी खबर सामने आई थी कि ‘द कपिल शर्मा शो’ जून में बंद होने वाला है। हालांकि इसे लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: