The Kapil Sharma Show: कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम बनाने वाले कपिल शर्मा को तो बच्चा-बच्चा जानता है। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस बार एक नए किरदार की Entry हो रही है। जिसका वीडियो Social Media में वायरल हो रहा है। हाल ही में इस शो में कृष्णा अभिषेक की Entry हुई है, जो शो में सपना का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में इस Show का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे Fans पसंद कर रहे हैं। एक Video में कृष्णा अभिषेक कपिल को बोल रहे हैं कि पैसों ने ब्रेन वॉश किया था इसलिए में Show में नहीं आ रहा था।
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सोनी TV ने रिलीज किया है, जो जमकर Viral हो रहा है। इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक जो सपना का रोल निभा रहे हैं उससे कपिल शर्मा कहते हैं कि – ‘सपना तू आ गई है, बड़ा अच्छा लग रहा है।’ इस पर सपना कहती है- ‘मालूम है कप्पू, ये सीजन आने का इच है। मैं आ गई, सिद्धू जी भी आ गए। धीरे-धीरे सारे पुराने लोग वापस आने वाले हैं।’ इस पर राजीव ठाकुर कहते हैं- ‘ज्यादा खुश मत हो, ज्यादा पुराने आ गए न, तो तू भी जाएगी।’ इस प्रोमो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।