Thursday, June 1, 2023
Homeकोमाखाननक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी के इंजन के साथ दर्जनभर वैगन पटरी...

नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी के इंजन के साथ दर्जनभर वैगन पटरी से उतरे

किरंदुल। नक्सलियों ने बचेली में शनिवार की देर रात भारी उत्पात मचाया है। भांसी और कामलूर रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने रेलवे पटरी उखाड़ दी है। पटरी उखाड़ने से मालगाड़ी के इंजन के साथ दर्जनभर वैगन पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे के बाद इस रूट पर यातायात प्रभावित हो गई।

  • उल्लेखनीय है कि प्रदेश में माओवादियों के खिलाफ आपरेशन चलाया जा रहे हैं।
  • इस ऑपरेशन से माओवादी बौखलाए हुए है।
  • इसी का बदला लेने माओवादियों ने दूसरा रास्ता निकाला है।

माओवादियों के ठिकानों को तबाह करने जुटे हैं सुरक्षा बल

यहां पढ़िए: मैनपाट में हाथियों ने मचाया आतंक…

  • हाल ही में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन प्रहार-3 में अनेक माओवादियों को मौत के घाट उतारा है।
  • इस बात का जिक्र माओवादियों के पर्चे से खुलासा हुआ था।
  • बात दें कि सुरक्षा बलों ने लगातार माओवादियों के ठिकानों पर एंबुश लगाकर उन्हें तबाह करने में जुटे हैं।
  • माओवादियों के ठौर-ठिकानों से बरामद एक पर्चे में हाल में मारे गए अपने साथियों का जिक्र किया था।

गोला बारूद के साथ बंदूकें भी बरामद

यहां पढ़े: http://विधायक ने कहा जब भी किसी के साथ अन्याय होता पूरी इमानदारी के साथ लड़ते हैं

  • सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ बंदूकें भी बरामद की थी।
  • सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई नक्सली बौखलाए हुए हैं।
  • किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में भी है।
  • इसलिए ऐहतियात बरतते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट किया गया है।
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: