नई दिल्ली। संसद में आज हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को जीत मिली है। राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी ने जानकारी दी कि राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट प्राप्त हुए।
वहीं विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। मतगणना पूरी होने के बाद एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है।
चुनाव परिणाम
🟢 सी.पी. राधाकृष्णन (एनडीए) – 452 वोट
🔵 न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी (विपक्ष) – 300 वोट
इस जीत के साथ राधाकृष्णन अब भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
राजु भाई का हुआ अंतिम संस्कार, हजारों का सैलाब उमड़ा
#WATCH | Delhi: PC Mody, Secretary-General, Rajya Sabha says, “NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan got 452 first preference votes. He has been elected as the Vice President of India… Opposition’s vice-presidential candidate Justice Sudershan Reddy secured… pic.twitter.com/hW7dUY0yfi
— ANI (@ANI) September 9, 2025
नतीजों के बाद विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, ‘हमारे महान गणराज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ मैं विनम्रतापूर्वक परिणाम स्वीकार करता हूं.’ उन्होंने लिखा कि ‘हालांकि परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, लेकिन वैचारिक संघर्ष और भी जोरदार तरीके से जारी है.’
बीजेपी के सभी सांसद मंगलवार रात करीब 9.30 बजे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के आवास पर मिलेंगे. वे यहां नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राधाकृष्णन को बधाई देने पहुंचेंगे.