होम

सड़क डामरीकरण कार्य में लापरवाही, ग्रामीणों में आक्रोश

बुंदेली। बुंदेली से तेंदूकोना सड़क पर डामरीकरण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है।

  • ग्रामीणों ने पीडब्लूडी विभाग के इंजीनियर से स्टीमेट के आधार पर सही मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क डामरीकरण कराने की मांग की है।
  • बुंदेली के उपसरपंच पूनम मानिकपुरी ने इंजीनियर से संपर्क कर स्वयं उपस्थित होकर डामरीकरण कराने की बात कहीं। लेकिन, इंजीनियर द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कलेक्टर से करेंगे शिकायत http://यहां पढ़े…

  • इधर, सड़क डामरीकरण कार्य में केवल खानापूर्ति की जा रही है।
  • सड़क के अगल-बगल सही मापदंड में डामरीकरण नहीं किया गया है और न ही सही डामर डाला गया है।
  • डामरीकरण कार्य में मजदूर ही अपने हिसाब से काम कर रहे हैं।
  • जिम्मेदार अधिकारी सड़क को देखने तक नहीं आ रहे है। जिससे ग्रामीणों में भारी आकोश है।
  • ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात कहीं।

ये भी पढ़ें...

webmorcha

आपका मित्र कितना विश्वासपात्र, कितना झूठा? 6 संकेतों से करें स्वार्थी दोस्त की पहचान, इन 6 संकतों से पहचान सकते हैं कि आपका दोस्त

adikarimajdurmapdandnirmanpwdsadakडामरीकरणनिर्माणबरतीबुंदेलीभारीलापरवाहीसड़क
Verified by MonsterInsights