छत्तीसगढ़। लंबे समय से शिक्षाकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर प्रयासरत हैं। लेकिन मांगें पूरी नहीं होने से सरकार के प्रति नराजगी है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने वहां कार्यरत कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में संविलियन किया है। छग के शिक्षाकर्मियों को भी अब उम्मीद है कि उनकी मांग पूरी होने वाली है। ऐसे में गुरुवार की शाम छग के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने ट्वीट कर राहत भरी खबर दी है।
ट्वीट में क्या लिखा खुद पढ़िए
मैं सभी शिक्षाकर्मी भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि आपके भविष्य को ध्यान में रखकर हमने एक हाई-पॉवर कमिटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता चीफ-सेक्रेटरी कर रहे हैं। आप धैर्य रखें, आपकी प्रतीक्षा का परिणाम आपके हित मे होगा।