एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान की बहन निगार खान खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। दरअसल, गौहर खान ने जैद दरबार संग 25 दिसंबर को निकाह किया है। इस मौके पर निगार खान ने बहन के प्रति खुशी जाहिर करते हुए कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। निगार ने इंस्टाग्राम पर जैद और गौहर के लिए प्यार, खुशी और दुआएं मांगी हैं।