महासमुंद नपा अध्यक्ष प्रकाश के खिलाफ 4 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन
अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन 4 जुलाई 2022 पूर्वाह्न 11 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद महासमुंद के सभाकक्ष में होगा। पीठासीन अधिकारी इस सम्मिलन की अध्यक्षता करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही सम्पन्न करेंगे।

महासमुंद 23 जून 2022/ कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने नगर पालिका परिषद महासमुंद के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाए गए सम्मिलन के अध्यक्षता करने के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद भागवत जायसवाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन 4 जुलाई 2022 पूर्वाह्न 11 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद महासमुंद के सभाकक्ष में होगा। पीठासीन अधिकारी इस सम्मिलन की अध्यक्षता करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही सम्पन्न करेंगे।
जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुंद और पिथौरा मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त मतदान 28 जून को सबेरे 7 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक
महासमुंद 23 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 माह जून 2022 के लिए मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कार्य के सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने हेतु महासमुंद और पिथौरा जनपद पंचायत मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद सुश्री निखत सुल्ताना मतदान केन्द्र 83 – प्राथमिक शाला भवन शेर और मतदान केन्द्र 84 – अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला भवन शेर के लिए होंगी। आरक्षित मतदान सेक्टर ऑफिसर उप अभियंता जनपद पंचायत महासमुंद श्री के.पी. अहिरवार होंगे।
गरियाबंद पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर 2 लोग जिंदा जले, युवती गंभीर
इसी प्रकार जनपद पंचायत पिथौरा के मतदान केन्द्र 17 – प्राथमिक शाला भवन चारभांठा, मतदान केन्द्र 18 – पूर्व माध्यमिक शाला भवन चारभांठा, मतदान केन्द्र 146 – प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 बड़ेटेमरी, मतदान केन्द्र 147 – प्राथमिक शाल भवन कक्ष क्रमांक 2 बड़ेटेमरी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा श्री सनत महादेवा होंगे। आरक्षित के रूप में उप अभियंता जनपद पंचायत पिथौरा श्री जे.एस. पैकरा होंगे। इन पंचायत क्षेत्रों में उप निर्वाचन 2022 मंगलवार 28 जून 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी।