गौरव ग्राम बुंदेली में मनाया गया पंचायती राज दिवस
बुंदेली।
- गौरव ग्राम पंचायत बुंदेली में राजीव गांधी पंचायती राज दिवस मनाया गया।
- इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी एवं महिला और पुरुष बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
- इस मौके पर उपसरपंच पूनम मानिकपुरी ने पंचायती राज के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि गांधी ने पंचायत को जो अधिकार दिलाया है, उससे लगातार विकास हो रहा है।
- पंचायतों को विभिन्न अधिकार मिला है, यह सब राजीव गांधी की देन है।
-
ग्रामीणाें में नाराजगी http://यहां पढ़े….
- पंचायती राज दिवस पर पंचायत में ग्रामसभा होना था, लेकिन सरपंच-सचिव के नदारद रहने से ग्रामसभा नही हुआ।
- ग्राम सभा में कई विकास कार्य को लेकर प्रस्ताव होना था, लेकिन सचिव के नही आने से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिला।
-
हर वार्ड में हो सर्वे
- लोग स्मार्ट कार्ड में बीमा योजना के लिए आधार लिंक कराना चाहते थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आधार लिंक कर रहे हैं।
- उपसरपंच पूनम मानिकपुरी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से हर वार्ड में सर्वे कर आधार लिंक कराने की मांग की। ताकि लोगों को परेशानी न हो और इस योजना का पूरा-पूरा लाभ उठा सकें।
-
सही समय पर पेंशन देने की मांग http://यहां पढ़े…
- हितग्राहियों ने पेंशन राशि हर महीने और सही समय पर देने की मांग।
- महिलाओं ने भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। जिस पर उपसरपंच ने कहा कि अभी लगभग दस वार्ड में हैंडपंप के लिए बोर खनन कराया गया है। कुछ दिनों बाद इसमें हैंडपंप लगाया जाएगा।
- रोजागार गारंटी के तहत तालाब गहरीकरण का काम भी हुआ है, जर्जर पचरी का निर्माण होने के बाद गजगिधनी जलाशय से सभी तालाबों में पानी भरा जाएगा।
- इस अवसर पर पंच भीमसिंह निषाद, मोहन बरिहा, तुलसी दीवान, किशोर सोनवानी, पीलू राम डडसेना, मनोहर दास, सुभाष बंजारे, बिहारी निषाद, बिसाहिन निषाद आदि मौजूद थे।