रायपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी की बेहद तबियत गंभीर हो गई है। शुक्रवार देर रात अमित के सीने में दर्द और बेचैनी की वजह से अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है। अमित जोगी की तबियत को डॉक्टरों ने गंभीर बताया है। जानकारी के मुताबिक अमित जोगी को जब आईसीयू में लाया गया उस समय बेहोश थे। जानकारी के अनुसार अमित की तबियत शुक्रवार सुबह से ही खराब थी, उनका रक्तचाप ख़तरे की स्थिति को पार कर चुका था। बतादें कि अमित जोगी हेपेटाईटिस बी के संक्रमण से ग्रसित हैं और उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने उन्हे पानी और भोजन को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है।
यहां पढ़ें : http://Chandrayaan2: चांद पर लैंडिंग से 2.1 किलोमीटर पहले टूटा संपर्क
उपचार के लिए अमीत को करीब साढ़े बारह बजे अमित जोगी को अपोलो एडमिट किया गया है। बताया जा रहा है कि अमित जोगी की पल्स असामान्य है, और उन्हे ऑक्सीजन लगाया गया है। हालांकि खबरें यह भी निकल कर आ रही है उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया है, लेकिन अस्पताल में मौजूद अमित जोगी के करीबियों के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया है कि अमित जोगी का BP बहुत हाई है, इसकी वजह से असर हार्ट पर भी दिखा रहा है। अमित जोगी को पांच दिन पहले नागरिकता मामले में गलत जानकारी देने के आरोप गिरफ्तार किया गया है 15 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। उसके बाद उन्होंने ADJ कोर्ट पहुंचे , लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली, उनकी जमानत खरिज कर दी गई।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks