रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janata Congress Chhattisgarh) ने आज विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अमित जोगी (Amit Jogi) ने इसकी जानकारी दी। घोषण पत्र के साथ एक स्टाम्प पेपर भी जारी किया है। जिसमें यह कहा कि हमारी सरकार आएगी तो प्रदेश में शराब की दुकान की जगह दूध की दुकान खोलेंगे। इसमें धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल चार हजार रुपए के साथ 10 बड़े वादे हैं। इस दौरान अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
अमित जोगी (Amit Jogi) ने कहा कि प्रदेश में दाउ और रमन का राज चल रहा है। दोनों मिल कर प्रदेश को लूट रहे है। मोदी भष्ट्र सी एम की बात नहीं करते और बाबा व दाउ उनको दान वीर कर्ण बोलते है। दोनों एक है। दोनों पार्टी एक दूसरे के कमीशन की बात करते है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विजन की बात नही करते हैं।
मेरी लड़ाई कांग्रेस BJP से नहीं है मेरी लड़ाई प्रदेश की गरीबी से है। हम लड़ाई करने के लिए नहीं बल्कि उनकी विदाई करने आए हैं। मेरे पिता अत्यंत गरीब परिवार से थे गरीबी को जानते थे, 23 सालों में प्रति व्यक्ति आए 27000 ही बढ़ी है। तेलंगाना से तुलना कर लो, नौ साल में तीन गुना प्रति व्यक्ति आय बढ़ी, तेलंगाना में क्षेत्रीय दल की सरकार रही इस लिए ये हो सका।
हम दस कदम गरीबी खत्म का अभियान
हम दस कदम गरीबी खत्म का अभियान चलाएंगे। हम नोटरी का शपथ पत्र दे रहे हैं। जबरदस्त परिवर्तन कि लहर देखने को मिल रही है। 91 लाख परिवार तक ये शपथपत्र जोगी शपथ रथ के तहत पहुचेंगे। किसी नेता में यदि दम है तो ऐसा शपथपत्र जारी करे। सब को चैलेंज करता हूं.. कोई ये कर के दिखाए हवाई घोषणा नहीं करे। जैसे हर गांव ने नागर और ट्रैक्टर होता है वैसे हर चुनाव में जोगी फैक्टर होता है।
जोगी फैक्टर में ये चुनाव होगा। आगे कहा कि गरीबी खत्म नहीं तो जोगी खत्म होगा। बता दें कि दस बिंदुओं के जरिए अमित जोगी (Amit Jogi) ने गरीबी खत्म करने का दावा किया है। जोगी नोनी योजना से गरीब बच्चियो को 1 लाख दिए जाएंगे। वहीं घोषणा पत्र का नाम, दस कदम गरीबी खत्म रखा गया है। इसी के साथ ही अमित जोगी ने गरीबी खत्म करने का नारा दिया है। घोषणा पत्र में उज्जैन के महाकाल की तरह गुरु घासीदास बाबा, शहीद वीर नारायण माता शबरी का विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है। अमित जोगी (Amit Jogi) ने दावा किया है कि BJP और कांग्रेस मेरी घोषणा को कॉपी कर लेंगे।