नई दिल्ली. आधार कार्ड बनाने या उसे अपडेट करने के लिए लंबी कतारों में लगने की जरुरत नहीं. क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने देश के 7 शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू कर दिए हैं. ये सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र की ही तरह काम करेंगे. जहां एक आवेदक विभिन्न सर्विसेज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है. ये आधार सेवा केंद्र दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा, और चंडीगढ़ में चालू हो गए हैं.
http://भारी बारिश का पूर्वानुमान, एक बार फिर 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी
UIDAI का कहना है कि पटना और गुवाहाटी में इस हफ्ते आधार सेवा केंद्र चालू हो जाएंगे. यूआईडीएआई लक्ष्य आने वाले महीनों में देश में ऐसे कुल 114 सेवा केंद्र शुरू है. इसमें देशभर के 53 शहरों में यह सेवा शुरू की जाएगी. आधार सेवा केंद्र को पासपोर्ट सेवा केंद्र की पर ही खोला जाएगा. जहां हर दिन करीब 1000 लोगों की सेवा संबंधी अनुरोध को पूरा किया जा सके.
http://भारतीय वायुसेना को मिला घातक हेलिकाप्टर, दुश्मन के छूट जाएंगे पसीने
आधार सेवा केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधा
आप यहां अपना नया आधार बनाने के अलावा अपना नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) करा सकते हैं. UIDAI के मुताबिक इन विशेष आधार सेवा केंद्र का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. ये केंद्र मंगलवार को बंद रहेगा. आधार बनवाने के लिए एनरॉलमेंट फ्री है जबकि आधार अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज देने होंगे.
ऐसे करें ऑनलाइन
http://घर से निकलते ही इस शख्स पर हमला करते हैं कौवे
इस सेवा के तहत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें. यहां होम पेज खुलेगा. इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar पर कर्सर रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. अब बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें. अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है. इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा. इसके बाद आगे आपको ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट डिटेल मिल जाएगा.
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
Very good and bad news